Photo from Pinterest and Unplash
Home Entertainment Culture Happy Makar Sankranti: जानिए मकर संक्रांति के पावन पर्व पर तिल गुड़ सहित किन चीजों का है विशेष महत्व, इम्यूनिटी बढ़ाने में करते है मदद
Culture - सेहत - स्पेशल - January 14, 2022

Happy Makar Sankranti: जानिए मकर संक्रांति के पावन पर्व पर तिल गुड़ सहित किन चीजों का है विशेष महत्व, इम्यूनिटी बढ़ाने में करते है मदद

मकर संक्रांति के दिन हम जिन खास चीजों का सेवन करते है वह सिर्फ स्वाद में ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभदायक होती है

भारत और विशेषकर सनातन धर्म में मकर संक्रांति का पर्व बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। सनातन धर्म के शास्त्र में हर पावन पर्व की तरह ही मकर संक्रांति की भी कुछ बड़ी विशेषताएं है। इस संक्रांति के दिन हम जिन खास चीजों का सेवन करते है वह सिर्फ स्वाद में ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभदायक होती है। शरद ऋतु में जब ठंड का मौसम अपने चरम पर होता है तब तिलकुट का सेवन हमें कई बीमारियों से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है।

मकर संक्रांति से ठीक पहले बाजरों में तिलकुट, गजक, गुड़ और तिल के स्वादिष्ट लड्डू की सुगंध फैलने लगती है। जो आसानी से किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर देती है। इन स्वादिष्ट पदार्थों में कई आयुर्वेदिक गुड़ भी है जो हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं। खासतौर से तिलकुट अंदर से कमजोर हो चुके व्यक्ति की इम्यूनिटी को बढ़ाने का कार्य करता है। तिल का सेवन ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में अधिक मदद करता हैं। तिल गर्म होता है। इसलिए ठंड के मौसम में यह काफी बचाव करता है।

Photo from Unplash
Photo from Unplash

तिल में मैग्नीशियम, जिंक, कैल्श‍ियम, आयरन, और सेलेनियम जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो हृदय से जुड़ी समस्याओं से भी बचाते हैं। इसमें मौजूद डाइट्री प्रोटीन और एमिनो एसिड हड्डियों को मजबूत बनाता है। साथ ही अगर गुड़ की बात करे तो यह अपने नाम की तरह ही कई गुड़ों से भरपूर है। इसमें आयरन, कैल्शियम, फास्फोरस, पोटेशियम, जस्ता, मैग्नेशियम के साथ-साथ विटामिन ए और बी, शुक्रोज, ग्लूकोज भी होता है जो हमें ब्लड प्रेशर और खून की कमी जैसी समस्याओं से बचाता है।

Photo from Unplash
Photo from Unplash

भारत के आयुर्वेदाचार्यों ने भी बताया है कि मकर संक्रांति पर तिल, चूड़ा, गुड़ आदि का सेवन किसी औषधि से कम नहीं है। यह सभी पदार्थ ठंड के बाद आने वाली अत्यधिक गर्मी से लड़ने के लिए भी व्यक्ति को अंदर से तैयार करते हैं। इनका सेवन करने से कोई भी मौसम के बदलाव के कारण होने वाली बीमारियों से हमारा बचाव करती है और हमें मजबूत बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

शुरू करना चाहतें है नया कारोबार तो भारत सरकार की इस योजना से ले सकते हैं मदद, मिलेगा इतने लाख रुपये तक का लोन

नए स्टार्टअप्स की शुरुआत देश में बेरोजगारी को कम करने में भी सहायक साबित होगी …